रिजल्ट के दिन अडानी ने गंवाया ₹208129 करोड़ और रुतबा, मुकेश अंबानी को ₹75144 करोड़ का झटका…

रिजल्ट के दिन अडानी ने गंवाया ₹208129 करोड़ और रुतबा, मुकेश अंबानी को ₹75144 करोड़ का झटका…
Share Now

लोकसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी सिंगल पार्टी को बहुमत नहीं मिलने से शेयर मार्केट सोमवार को धराशायी हो गया।

अधिकांश स्टॉक्स जमीन पर आ गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लुढ़के और अडानी ग्रुप के शेयर तो धड़ाम हो गए। इससे निवेशकों के पैसे तो डूबे ही, अडानी-अंबानी की संपत्ति में भी सेंध लग गई।

गौतम अडानी को एक ही दिन में 24.9 अरब डॉलर (करीब ₹208129 करोड़) का झटका लगा। जबकि, मुकेश अंबानी को करीब 9 अरब डॉलर (75144) का नुकसान हुआ।

एग्जिट पोल्स के बाद बाजार चढ़ा तो अडानी सोमवार को दुनिया के अरबपतियों में टॉप गेनर थे। मंगलवार को रिजल्ट डे के दिन टॉप लूजर बन गए। अडानी 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल संपत्ति अब 97.5 अरब डॉलर रह गई है। वह अरबपतियों की रैंकिंग में 3 पायदान लुढ़क कर 15वें स्थान पर आ गए हैं।

अडानी की दौलत और रुतबा घटने के पीछे उनकी कंपनियों के शेयर हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर मंगलवार को औंधेमुंह गिरे।

अडानी पावर 17.55 फीसद, अडानी एंटरप्राइजेज 19.07 फीसद, अडानी पोर्ट 21.40 फीसद, अडानी टोटल गैस 18.53 फीसद और अडानी ग्रीन एनर्जी करीब 20 फीसद टूटा। अडानी विल्मर में 10 फीसद की गिरावट आई।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 20 फीसद का लोअर सर्किट लगा। इसके अलावा एसीसी, एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट भी धराशायी हो गए। इसका असर अडानी की दौलत पर पड़ा।

अंबानी ने दौलत गंवाई, रुतबा बढ़ा

शेयर बाजार में आई सुनामी में मुकेश अंबानी के 8.99 अरब डॉलर डूब गए। अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 6.76 पर्सेंट टूटे।

इससे उनकी संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई। इससे अंबानी की दौलत भले ही कम हुई लेकिन, दुनिया के अरबपतियों में उनका रुतबा कम नहीं हुआ बल्कि और बढ़ गया।

अमीरों की लिस्ट में अंबानी 11वें स्थान पर हैं। अडानी से एक बार फिर उन्होंने एशिया के सबसे रईस का ताज छीन लिया है।

The post रिजल्ट के दिन अडानी ने गंवाया ₹208129 करोड़ और रुतबा, मुकेश अंबानी को ₹75144 करोड़ का झटका… appeared first on .


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *