कोरबा में चलती मालगाड़ी के सामने कूद गया युवक, हुई मौत

कोरबा में चलती मालगाड़ी के सामने कूद गया युवक,  हुई मौत
Share Now

कोरबा

एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जो आपको झकझोर कर रख देगी. एक युवक ने तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक छलांग लगाकर जान दे दी. लोको पायलट लगातार हॉर्न बजाता रहा, लेकिन युवक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसके बाद कुछ ही सेकंड में सब कुछ खत्म हो गया. यह मामला उरगा थाना क्षेत्र का है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.

मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी का चालक लगातार हॉर्न बजाता रहा, लेकिन युवक अचानक ट्रैक पर आकर कूद गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची रेलवे आरपीएफ और उरगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष के बीच है. उसने जींस और शर्ट पहन रखी थी. पहचान के लिए गांव के कोटवारों की मदद से मुनादी कराई जा रही है. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटो वायरल कर युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि, इस घटना को लेकर एक प्रशासनिक विडंबना भी सामने आई, क्योंकि घटना स्थल जांजगीर-चांपा जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में है. ऐसे में आगे की कार्रवाई के लिए चांपा जीआरपी का इंतजार करना पड़ा. इस दौरान मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा रहा, जो गंभीर लापरवाही का संकेत है.

चांपा रेलवे आरपीएफ का इंतजार करना पड़ा रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव. घटना में कार्रवाई को लेकर यह एक बड़ी विडंबना सामने आई है, जहां एक बार नहीं कई बार ऐसी घटना सामने आ चुकी है कि इस घटना के बाद शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा चुकी घटना सरगबुंदिया रेलवे स्टेशन के पास घटी है और आगे कार्रवाई के लिए पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा से चांपा रेलवे जीआरपी पुलिस का इंतजार करना पड़ा.


Share Now