Homeखेलविराट कोहली की कप्तानी से हटने के बाद, क्या रोहित शर्मा की...

विराट कोहली की कप्तानी से हटने के बाद, क्या रोहित शर्मा की भी बारी आई?

Rohit Sharma: कहते हैं समय बहुत बलवान होता है। आज किसी और का, और कल किसी और का, यही तो समय का खेल है। जिस एमएस धोनी ने भारत को 2 विश्व कप सहित 3 ICC ट्रॉफी जितवाई, उन्हें मैदान से इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कहने का मौका नहीं मिला। जब तक वह कप्तान थे तो उपकप्तान विराट कोहली से मतभेद की खबरें आम थीं। दावा किया जाता था कि कोहली कप्तान बनना चाहते हैं, फिर समय आया विराट कोहली को रोहित के हाथों कप्तानी गंवानी पड़ी. आज भी एक समय है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के पुराने 'दो दुश्मन' दोस्त बनने के बाद खौफनाक खेल खेल रहे हैं और मिस्टर फिक्स ईट फिर से कप्तानी की महत्वाकांक्षा रखते हैं। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इशारा ही काफी है, लेकिन फिर भी पूरे मामले को समझने के लिए थोड़ा फ्लैश बैक में चलते हैं।

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने जब 2014 के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया तो विराट कोहली को कप्तानी मिली। उस समय विराट टेस्ट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज माने जाते थे। हालांकि धोनी वनडे और T20 में टीम के कप्तान बने रहे। इस दौरान कई बार खबरें आईं कि विराट टेस्ट के साथ वनडे और T20 की कप्तानी भी चाहते हैं, लेकिन उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। जब तक वह तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनते उस समय तक वनडे और T20 में रोहित शर्मा भी कप्तानी के दावेदार थे। IPL में रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस कमाल कर रही थी तो विराट की RCB लगातार स्ट्रगल। इसके बाद भी 2017 में जब धोनी ने वनडे और T20 की कप्तानी छोड़ी तो विराट को यह जिम्मेदारी मिल गई।

कोहली का कार्यकाल विवादों से भरा रहा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले से ठीक पहले हेड कोच और काफी सीनियर खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले से उनकी भिड़ंत किससे छिपी रही। हेड कोच के तौर पर उनकी चाहत रवि शास्त्री के प्रति थी और यह बाद में जगजाहिर भी हुई। यही नहीं, विराट कोहली जब कप्तानी से हटे तब भी खूब विवाद हुआ। 2021 में उन्होंने घोषणा कर दी कि T20 में कप्तानी नहीं करेंगे। BCCI तब चाहती थी कि सफेल बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान हो। ऐसे में विराट को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। BCCI ने तब कहा था कि विराट को T20 की कप्तानी से हटने के लिए मना किया था लेकिन वो नहीं माने। 2022 की शुरुआत में विराट ने गुस्से में टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी।

भारतीय टीम के एक खिलाड़ी ने अंतरिम कप्तान के रूप में अपना नाम मैनेजमेंट के सामने दिया है। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन इसको लेकर कहा जा रहा है कि मिस्टर फिक्स ईट के तौर पर उस खिलाड़ी टीम में सबकुछ ठीक करने का दावा किया है। यह भी कहा जा रहा है कि मिस्टर फिक्स ईट टीम का पूर्व कप्तान है और एक बार फिर से टेस्ट टीम की कमान अपने हाथ में लेना चाहता है। दावा यह भी किया जा रहा है कि पुराने दो दुश्मन, जो अब दोस्त बन चुके हैं. वह टीम में पूरी पकड़ बनाने के लिए मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को बलि का बकरा बना रहे हैं।

दावा यह भी किया जा रहा है कि मिस्टर फिक्स ईट को गौतम गंभीर का पूरा साथ मिल रहा है। यही वजह है कि रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है। कप्तान होते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर होना क्रिकेट में लगभग नहीं के बराबर देखा जाता है। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही इशारा कर दिया था कि रोहित सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद का इतिहास पुराना रहा है। खैर, समय बलवान होता है वह रोहित शर्मा के घावों को जरूर भरेगा और साथ ही मिस्टर फिक्स ईट की परतों को भी कुरेदने का काम करेगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe