फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की एडवांस बुकिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट 

फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की एडवांस बुकिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट 
Share Now

थलापति विजय साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। जब भी जिक्र थलापति का आता है तो उनके फैंस के बीच क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। सिनेमाघरों में भी उनका राज चलता है। पिछले साल लियो (Leo) से थलापति विजय ने पूरी दुनिया में छप्पड़फाड़ कमाई की थी। अब बारी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम यानी गोट की है।

लियो की सफलता के बाद ही थलापति विजय की आगामी फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की घोषणा कर दी गई थी। तभी से लोगों को उनकी आगामी फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। एक हफ्ते विजय की फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब मूवी के एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

गोट के लिए शुरू हुई एडवांस बुकिंग

थलापति विजय की फिल्मों का उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब बेसब्री गोट के सिनेमाघरों में आने की है। फिल्म भले ही 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, लेकिन फैंस के बीच बेताबी को देखते हुए मेकर्स दुनियाभर में पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर रहे हैं। पहले यूके में एडवांस बुकिंग शुरू हुई और अब अमेरिका में।

USA में दहाड़ेंगे थलापति विजय

विदेशों में भी साउथ फिल्मों का दबदबा है। 6 अगस्त से यूके में गोट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक यूके में 4000 से ज्यादा टिकट्स बिक गए हैं। अब फिल्म की रिलीज के 20 दिन पहले से ही यूएसए में भी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से दर्शक यूएसए में गोट के लिए एडवांस बुकिंग कर पाएंगे। फिलहाल, अभी तक भारत में गोट की एडवांस बुकिंग नहीं हुई है। ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि शायद लियो से ज्यादा गोट बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमा सकती है।

गोट की स्टार कास्ट

वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी गोट में थलापति विजय डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में प्रशांत, प्रभु देवा, मीनाक्षी चौधरी, जयाराम, स्नेहा, लैला, योगी बाबू समेत कई कलाकार भी अहम भूमिका में दिखेंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *