क्या मदालसा शर्मा अनुपमा की कहानी से ऊब गईं? अनुपमा शो से लिया ब्रेक….

क्या मदालसा शर्मा अनुपमा की कहानी से ऊब गईं? अनुपमा शो से लिया ब्रेक….
Share Now

 स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा कुछ देखने को मिल रहा है। लीप के बाद हर एक कलाकार का किरदार वक्त के चलते बदल दिया गया है। ऐसे में इन दिनों एपिसोड से काव्या का किरदार दिखाया नहीं जा रहा है जिससे देख लोग के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों का मानना है की क्या मदालसा शर्मा उर्फ काव्या ने शो को छोड़ दिया है। लेकिन अब इसकी सच्चाई सामने आ है की आखिर क्यूँ मदालसा शो में नजर नहीं आ रही है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में मेकर्स लीप के साथ नई कहानी लेकर आएं हैं। ऐसे में इन दिनों कहानी में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) गायब नजर आ रही हैं जिसे देख फैंस ने मेकर्स से कई सवाल-जवाब किए।

अब खुद मदालसा शर्मा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर सभी को अपने गायब होने का हिंट दिया है। बात दें एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ भारत से बाहर वेकेशन पर गईं है जिसके चलते वह शूटिंग नहीं कर रही। एक्ट्रेस की तस्वीरों से पता चल रहा है की वह किसी ठंडी जगह पर छुट्टियाँ मना रही हैं।

ऐसे में फैंस जल्द से जल्द मदालसा को सीरियल अनुपमा (Anupama) में देखने की खवाइश जाहीर कर रहे हैं। कहानी में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद काव्या अपने मॉडलिंग करियर में आगे बढ़ रही है। अपनी बेटी माही को शाह हाउस में छोड़ काम के चलते विदेश में है। हालांकि काव्य को फिर एक बार स्क्रीन पर कब तक देखा जा सकता है इसकी किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *