हरभजन ने गंभीर को बधाई देते हुए कहा, आपका आक्रामक रुख खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा

हरभजन ने गंभीर को बधाई देते हुए कहा, आपका आक्रामक रुख खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा
Share Now

नई दिल्ली । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच बने गौतम गंभीर को बधाई देते हुए कहा है कि आपका आक्रामक रुख खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की राह पर ले जाएगा। गंभीर को कोच बनने के बाद से ही दुनिया भर के खिलाड़ियों से बधाई मिल रही है। वहीं अब हरभजन ने कहा, भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नई पारी के लिए आपको  बधाई। मुझे भरोसा है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, आक्रमकता और प्रतिभा टीम को अच्छे मार्ग पर ले जाएगी। मेरी तरफ से आपको सफलता की ढेरों शुभकामनाएं। वहीं गंभीर ने मुख्य कोच बनाए जाने के बाद आभार जताते हुए कहा, भारत मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान। मैं वापस टीम से जुड़कर अच्छा महसूस कर रहा हूं, हां ये बात और है कि इस बार मेरी जिम्मेदारी अलग होगी। साथ ही कहा कि भले ही मेरा काम अलग है लेकिन मेरा लक्ष्य वही रहेगा जो हमेशा से रहा था। 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *