‘तुमने एडल्ट स्टार से संबंध बनाए’, ट्रंप-बाइडन की बहस के दौरान निजी हमलों से हंगामा

‘तुमने एडल्ट स्टार से संबंध बनाए’, ट्रंप-बाइडन की बहस के दौरान निजी हमलों से हंगामा
Share Now

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच गुरुवार को पहली बहस हुई। जैसी कि उम्मीद थी, इस बहस के दौरान दोनों तरफ से तीखी बहस हुई और दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तीखी आलोचना की। बाइडन ने ट्रंप पर एडल्ट स्टार से संबंधों को लेकर भी तंज कसा और निजी हमला बोलते हुए कहा कि 'जब तुम्हारी बीवी गर्भवती थी, उस वक्त तुम एक एडल्ट स्टार के साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे।' बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप खासे आक्रामक दिखाई दिए। हालांकि 90 मिनट की बहस के दौरान उन्होंने कई झूठे दावे भी किए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर निजी हमले करने से भी परहेज नहीं किया। बाइडन ने ट्रंप को अपराधी, झूठा, अक्षम बताया। इसके जवाब में ट्रंप ने बाइडन के बेटे को अपराधी बताया। जब बाइडन अपनी बात कहते हुए थोड़ा लड़खड़ाए तो ट्रंप ने उनकी सेहत और बढ़ती उम्र पर तंज कसते हुए कहा कि 'वह (बाइडन) क्या कह रहे हैं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है।' ट्रंप यहीं नहीं रुके और कहा कि 'बाइडन को भी नहीं पता कि वो क्या कह रहे हैं।' बहस के दौरान जो बाइडन ने ट्रंप पर एडल्ट स्टार के साथ संबंध बनाने का भी आरोप लगाया। हालांकि ट्रंप ने बाइडन के आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें मामले में फंसाया गया। 

बाइडन की सेहत को लेकर उठे सवाल

बहस के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन की सेहत को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल पूरी बहस के दौरान जो बाइडन बोलने में लड़खड़ाते और संघर्ष करते नजर आए। इसके बाद बाइडन की उम्र संबंधी चिंताओं को लेकर चर्चा फिर से गर्म हो गया गई है। बाइडन बोलने के दौरान बार-बार लड़खड़ा रहे थे, बार-बार लाइनें दोहरा रहे थे। इस दौरान उन्होंने गलत बयानबाजी भी की और कई बार वह लंबे समय तक स्थिर रहे। जिससे उनकी बढ़ती उम्र को लेकर सवाल उठने लाजमी हैं। बाइडन अभी 81 साल के हैं और कई लोगों का मानना है कि बाइडन की सेहत को देखते हुए वह चार साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए फिट नहीं हैं। 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *