फिलीपींस के दक्षिणी मिंडानाओ द्वीप के पास समुद्र में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद से अब भूकंप के 75 झटके आ चुके हैं, जिनमें शाम को 6.9 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है। इससे पहले पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुबह सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन 2 घंटे बाद ही इसे हटा लिया गया। अब स्थिति सामान्य है। भूकंप की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 30 सितंबर को फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी वजह से 72 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 150 घायल हुए थे। भूकंप से जुड़ी फुटेज… फिलीपींस भूकंप से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
फिलीपींस में 12 घंटे में भूकंप के 75 झटके:सुबह 7.6, शाम को 6.9 तीव्रता से कांपी धरती, 6 मौतें
