ईडी ने करीब 734 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले के मास्टरमाइंड अमित गुप्ता की 15.41 करोड़ रुपए की 10 संपत्तियां जब्त कर ली है। ये संपत्तियां पश्चिम बंगाल के कोलकाता और हावड़ा में है। इडी ने जीएसटी खुफिया निदेशालय (डीजीजीआई) जमशेदपुर द्वारा शिव कुमार देवड़ा, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के गिरोह के खिलाफ दर्ज शिकायतों के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अमित गुप्ता है। वह झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 135 फर्जी कंपनियों का नेटवर्क बनाकर जीएसटी घोटाले को अंजाम दे रहा है। यह गिरोह बिना किसी माल की आपूर्ति के जीएसटी चालान जारी किया। इससे 734 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट तैयार किया और घोटाले को अंजाम दिया। जांच में यह भी पता चला कि सिंडिकेट ने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर करीब 67 करोड़ रुपए का कमीशन वसूला। इस राशि ने अमित गुप्ता ने कई अचल संपत्ति बनाई। उसने इन संपत्तियों को अपने रिश्तेदारों और सहयोगियों को ट्रांसफर कर दिया। ईडी ने इस मामले में आठ मई को शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। ये सभी जेल में हैं। इससे पहले ईडी शिव कुमार देवड़ा की 5.29 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुका है।
734 करोड़ के जीएसटी घोटाले के मास्टरमाइंड अमित गुप्ता की 15.41 करोड़ की संपत्ति जब्त
