ओमान में शिया मस्जिद के भीतर ताबड़तोड़ गोलीबारी, आतंकी हमले में भारतीय समेत 6 की मौत…

ओमान में शिया मस्जिद के भीतर ताबड़तोड़ गोलीबारी, आतंकी हमले में भारतीय समेत 6 की मौत…
Share Now

ओमान की राजधानी मस्कट में एक शिया मस्जिद के भीतर नमाज के दौरान आतंकी हमला हुआ है।

बंदूकधारियों ने बगल की इमारत से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक भारतीय और चार पाकिस्तानी नागरिक शामिल है।

रॉयल ओमान पुलिस का कहना है कि हमलावरों में तीन बंदूकधारियों को ढेर किया जा चुका है। हमले में 28 लोग भी घायल हुए हैं। 

आतंकी हमले में चार पाकिस्तानियों की भी मौत
घायलों में चार पाकिस्तानी भी शामिल हैं।

खाड़ी देश में पाकिस्तान के राजदूत इमरान अली ने एएफपी को बताया, “नृशंस आतंकी हमले में चार पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं। 30 अन्य पाकिस्तानी घायल हो गए हैं।

मस्जिद में अक्सर दक्षिण एशियाई प्रवासी आते थे। ओमान में कम से कम 400,000 पाकिस्तानी रहते हैं।”

हमला कब औऱ कैसे हुआ
इमरान अली ने कहा, “जब सैकड़ों लोग नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए थे, तभी बगल की एक इमारत से गोलीबारी शुरू हो गई।”

एक्स पर एक बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि वह ‘आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं’ और उन्होंने जांच में ‘पूर्ण सहायता’ की पेशकश की है। वहीं, ईरान ने गोलीबारी की निंदा करते हुए इसे ‘क्रूर’ कृत्य बताया।

The post ओमान में शिया मस्जिद के भीतर ताबड़तोड़ गोलीबारी, आतंकी हमले में भारतीय समेत 6 की मौत… appeared first on .


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *