लातेहार जिले के बारियातु थाना क्षेत्र अंतर्गत मनातु रेलवे स्टेशन के पास जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और लेवी की रकम बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रुपेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, बिनोद कुमार गंझू, बादल गंझू, सुनील कुमार यादव और राजगीर गंझू शामिल हैं। ये सभी चतरा जिले के निवासी हैं और इनकी उम्र 19 से 30 वर्ष के बीच है। बरामद मोबाइल फोन मजदूरों से लूटे गए थे पुलिस ने अपराधियों के पास से एक लोडेड 7.62 एमएम की पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार मोबाइल फोन और लेवी के 28,500 रुपए नगद बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन मजदूरों से लूटे गए थे। जबकि नगद राशि लेवी की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 2 अगस्त को केईसी लिमिटेड कंपनी के बिजली ट्रांसमिशन कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जेजेएमपी के नाम से लेवी के पर्चे भी छोड़े थे इस दौरान उन्होंने जेजेएमपी के नाम से लेवी के पर्चे भी छोड़े थे। जांच में खुलासा हुआ कि यह घटना जेजेएमपी द्वारा नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह द्वारा की गई थी। इस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल थे। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि लगभग सात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बालूमाथ के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया। घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से छह अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। सुनील यादव पर एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। संजय गंझू पर हत्या के प्रयास और लूट सहित कई मामले दर्ज हैं, जबकि बादल गंझू भी टंडवा थाना कांड में नामजद है।
मनातु जंगल से 6 अपराधी गिरफ्तार:पिस्टल, गोली और लेवी की रकम बरामद; किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे
