लखीसराय जिले में होने वाले दो विधानसभा चुनावों के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवम कुमार मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी दी। एसडीपीओ मिश्रा के अनुसार, चुनाव के मद्देनजर अब तक कुल 6 कंपनी बटालियन फोर्स जिले में पहुंच चुकी है। 8 बटालियन फोर्स का आना अभी बाकी है। केंद्रीय और स्थानीय पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। शहर में कुल 11 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
लखीसराय में 6 बटालियन फोर्स पहुंची:11 चेक पोस्ट बनाए गए, डीएसपी शिवम मिश्रा ने सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी
