रूपनगर पुलिस ने “जीरो ड्रग्स अभियान” के तहत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 19 किलो 600 ग्राम अफीम, 191 पेटियां अवैध शराब और एक देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की। थाना नूरपुर बेदी पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी से 19 किलो 600 ग्राम अफीम (चूरा पोस्त) बरामद की गई। कई जगहों पर हुई कार्रवाई इसी अभियान के तहत, थाना कीरतपुर साहिब पुलिस ने दीपक बबंशी (निवासी जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश) और आकाश कुमार (निवासी जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 191 पेटियां अवैध शराब बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य मामले में, थाना नंगल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रमन कुमार उर्फ राहुल (निवासी रेलवे रोड, नंगल) और मिथलेश कुमार यादव (निवासी बिहार) को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। SSP बोले- असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सीनियर कप्तान पुलिस गुरनीत सिंह खुराना ने बताया कि “जीरो ड्रग्स अभियान” के तहत जिले में लगातार नाकेबंदी और गश्त बढ़ाई जा रही है। इसका उद्देश्य नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करना है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में नशा तस्करी या किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (व्हाट्सऐप चैटबॉट) या हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
रूपनगर में 6 आरोपी गिरफ्तार:19 किलो अफीम, 191 पेटी शराब और पिस्तौल बरामद, यूपी-बिहार से भी हैं आरोपी
