सीतामढ़ी के परिहार क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसपी अमित रंजन ने बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 7 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 2 चार्जर, 2 सीपीयू और आधार कार्ड बनाने की सामग्री मिली है। पुलिस ने नेपाली नागरिकों के 10 फर्जी आधार कार्ड, 3 आवासीय प्रमाण पत्र और 2 आय प्रमाण पत्र जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में बेला थाना क्षेत्र के चन्दन प्रताप उर्फ मुरारी कुमार शामिल हैं। साथ ही सीएससी मौसम ट्रेवल्स के संचालक रघुनाथ कुमार और कन्हवा बाजार के सीएसपी संचालक सुनील कुमार भी पकड़े गए हैं। साइबर कैफे संचालक बृजनंदन कुमार साह और मधेसरा आधार पंजीकरण केंद्र के डेटा ऑपरेटर अनिल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। अवैध तरीके से बना रहे थे आधार कार्ड पुलिस के अनुसार ये लोग लंबे समय से नेपाली नागरिकों को अवैध तरीके से आधार कार्ड बना रहे थे। जांच में पता चला है कि गिरोह में और भी सदस्य हो सकते हैं। इनकी पहचान के लिए छानबीन जारी है। पुलिस ने लोगों से फर्जी दस्तावेज बनाने की किसी भी जानकारी को तुरंत स्थानीय थाने में बताने की अपील की है।
नेपाली नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का खुलासा:सीतामढ़ी में 5 लोग गिरफ्तार, 7 लैपटॉप और प्रिंटर जब्त
