रायबरेली के जज की बेटी समेत 5 दोस्तों की मौत:यूपी की थार का हरियाणा में एक्सीडेंट, 100 की स्पीड में डिवाइडर से टकराई

रायबरेली के जज की बेटी समेत 5 दोस्तों की मौत:यूपी की थार का हरियाणा में एक्सीडेंट, 100 की स्पीड में डिवाइडर से टकराई
Share Now

यूपी के अलीगढ़ की थार का हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार कार 100 की स्पीड में डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के समय गाड़ी में छह लोग सवार थे। इसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में 3 युवतियां और 2 युवक हैं। हरियाणा पुलिस के मुताबिक, इनमें एक रायबरेली के जज की बेटी है। हादसा शनिवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। अलीगढ़ नंबर (UP 81 CS 2319) की थार दिल्ली से झाड़सा चौक के एग्जिट नंबर 9 से नीचे की तरफ उतर रही थी। तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया। इसके बाद कार सीधे डिवाइडर में जा भिड़ी। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की 2 तस्वीरें देखिए… टक्कर इतनी भीषण थी कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने मृतकों में एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में की है। वह रायबरेली के एक जज की बेटी है। हाथों में मिले क्लब के बैंड
हादसे में मृत सभी लोगों के हाथों पर क्लब के बैंड भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि देर रात इन सभी ने क्लब में पार्टी की होगी। फिर घर वापस लौट रहे होंगे। खबर लगातार अपडेट की जा रही है… —————– यह खबर भी पढ़ें… पूर्व मिस्टर यूपी का आगरा में सुसाइड, जिम में फंदे से लटकी मिली लाश; आखिरी बार पत्नी से हुई बात आगरा में पूर्व मिस्टर यूपी भरत सिंघानिया ने सुसाइड कर लिया। भरत सिंघानिया (35) का शव उन्हीं के जिम में फंदे से लटकता हुआ मिला। जिम पहुंचे लोगों ने जैसे ही देखा, तुरंत रस्सी काटकर उन्हें नीचे उतारा। इसके बाद तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भरत बॉडी बिल्डिंग में 2018-19 में मिस्टर यूपी में ऑल ओवर चैंपियन रहे थे।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *