अरवल के परासी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव को देखते हुए शराब माफियाओं पर नकेल कसने के अभियान के तहत की गई। परासी थाना प्रभारी सिराज आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध देसी शराब की सप्लाई करने वाला है। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो शराब माफिया पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, वह अपने साथ लाई हुई शराब मौके पर ही छोड़ गया। स्थानीय चौकीदार की मदद से फरार हुए व्यक्ति की पहचान योगेश कुमार (25), पिता जनेश्वर महतो, निवासी अमरा, लालटेन बिगहा, थाना परासी, जिला अरवल के रूप में हुई है। पुलिस योगेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। तस्कर की तलाश जारी थाना प्रभारी सिराज आलम ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में परासी थाना द्वारा एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया था। इन लगातार कार्रवाइयों से परासी थाना क्षेत्र में शराब और बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
40 लीटर अवैध देसी शराब बरामद:अरवल में पुलिस को देख सप्लायर फरार, विधानसभा चुनाव से पहले कार्रवाई
