शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में चार की मौत, 16 घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सोनवानी सहित अन्य अधिकारियों पर अपराध दर्ज…
Share Now

शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर में चार की मौत, 16 घायल

-घटना का मुख्यमंत्री याेगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियाें काे दिए निर्देश

शाहजहांपुर, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में बीती देर रात कलान-बदायूं मार्ग पर ट्रक और टाटा मैजिक की आमने सामने हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हाे गई और 16 घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। जारी बयान में कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों का समुचित इलाज कराएं।

क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अमित चौरसिया ने गुरुवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र में रात करीब ग्यारह बजे कलान-बदायूं मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास ट्रक और टाटा मैजिक वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में टाटा मैजिक पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जनपद हरदोई निवासी श्यामवती (60), जनपद खीरी निवासी रामकुमारी (35), जनपद सीतापुर निवासी शर्मीला (26) तथा लवकुश (30) के रूप में हुई है। जबकि सीतापुर निवासी रोशन(48), ठाकुर प्रसाद(35), संगम(32), अरुण(26), छोटी बिटिया(30), रजनेश(25), रेखा(25), संध्या(06), सूर्यांश(02), शिवानी(08), रामू(04), रितिका(05), जनपद खीरी निवासी उपेंद्र सिंह(40), गोलू(10) तथा हरदोई निवासी अरुण(20) और कमल किशोर (10) गंभीर रूप से घायल हैं।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि टाटा मैजिक पर सवार सभी लोग हरियाणा जा रहे थे। इसी बीच बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि घायलों की फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है और पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *