वेद विद्यालय में मना तीसरा वार्षिकोत्सव

वेद विद्यालय में मना तीसरा वार्षिकोत्सव
Share Now

प्राचार्य तिवारी ने बताया कि गुरुकुल में गुरु और शिष्य का संबंध केवल ज्ञान तक सीमित नहीं होता। यह जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन और अनुशासन का समन्वय है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल में शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा उत्तीर्ण करना नहीं है। बल्कि एक चरित्रवान, संस्कारवान और समाजोपयोगी व्यक्ति का निर्माण करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेद विद्यालय, मोतिहारी के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय, जदयू नेता दिव्यांशु भारद्वाज और बीरछापरा पंसस रीतज गुप्ता मौजूद थे। प्राचार्य तिवारी ने आगे बताया कि गुरुकुल का वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाता है।

यह अवसर शिक्षण, साधना और सेवा की वर्षभर की यात्रा का पुनरावलोकन करने का होता है। इस दिन की शुरुआत प्रातःकालीन यज्ञ, हवन और वेद-पाठ से होती है। समारोह में गुरुजनों द्वारा आशीर्वचन दिए गए। विद्यार्थियों ने योग, वेद मंत्रों का उच्चारण, नाटिका, श्लोक वाचन, भारतीय संगीत और नृत्य जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में दीपक पांडेय, राजकिशोर सिंह, उदय सिंह, शिवम, विजय विकाश एवं विद्यालय के वैदिक छात्रगण उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *