27 दिनों में 323 नाबालिग को गाड़ी चलाते पकड़ी ट्रैफिक पुलिस

27 दिनों में 323 नाबालिग को गाड़ी चलाते पकड़ी ट्रैफिक पुलिस
Share Now

शहर में ट्रैफिक स्मूथ करने व सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस सख्त हो गई है। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर शहर के विभिन्न जगहों पर ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी और शिव प्रसाद को ट्रैफिक स्मूथ कराने का जिम्मा दिया गया है। दोनों डीएसपी के निर्देश पर सभी 8 थानेदार अलग-अलग इलाके में अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस चिन्हित जगहों पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ विशेष रूप से अभियान चला रही है। वैसे स्कूल-कॉलेज के छात्र जिनका उम्र 18 साल से कम है, उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आंकड़ो पर गौर करें तो पिछले 27 दिनों में ही ट्रैफिक पुलिस ने 323 नाबालिग को वाहन चलाते पकड़ा है जिसकी गाड़ी जब्त की गई है। इसके अलावा नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त है। यही वजह है कि पिछले 27 दिनों में नो पार्किंग जोन में पकड़े गए 5791 वाहनों का चालान काटा गया है। ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले कार सवार के खिलाफ भी पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ब्लैक फिल्म लगे 1180 वाहन के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है और मौके पर ही ब्लैक फिल्म हटाया गया है। नाबालिग गाड़ी चलाते पकड़े गए तो अभिभावक भी माने जाएंगे जिम्मेवार किस नियम के उल्लंघन में कितने वाहन सवार के ​खिलाफ हुई कार्रवाई उल्लंघन कार्रवाई नो पार्किंग 5791 ब्लैक फिल्म लगी कार 1180 प्रेशर हॉर्न 832 अन ऑथोराइज्ड ड्राइविंग 323 मोडिफाई लाईट या फिक्सचर लाईट 220 रांग साईड ड्राइविंग 178 सूचक बोर्ड लगाकर चालने वाले कार 144 ट्रिपल राईड 116 मोडिफाई साइलेंसर 96 टो व्हीकल्स 71 ड्रंक एंड ड्राइव 44


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *