22 सितंबर को होगी दिव्यांगजनों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता:बेगूसराय के गांधी स्टेडियम-इंडोर स्टेडियम में खेल, अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

22 सितंबर को होगी दिव्यांगजनों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता:बेगूसराय के गांधी स्टेडियम-इंडोर स्टेडियम में खेल, अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
Share Now

राज्य के दिव्यांग खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़ने व उनके खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए पारा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग, खेल प्राधिकरण व पेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त देखरेख में 22 सितम्बर को बेगूसराय में यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। सामाजिक सुरक्षा कोषांग बेगूसराय के सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने बताया कि बेगूसराय में Para Badminton Singles (पुरुष एवं महिला), अंडर-18 व सीनियर वर्ग और Para Athletics (Track Field) 100 मीटर, 800 मीटर, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो अंडर-18 व सीनियर वर्ग का खेला जाएगा। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर उन्होंने बताया कि जिले के गांधी स्टेडियम व श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम (सर्किट हाउस के नजदीक) में खेल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में बेगूसराय जिले से 235 दिव्यांग खिलाड़ियों व खगड़िया जिले से 35 दिव्यांग खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों व खेल विधाओं में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर खेल की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगी। खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और खेल कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास व सामाजिक सहभागिता में वृद्धि होगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *