अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पुलिस विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी कायम रखने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पुलिस अधिकारियों को एक नशा तस्कर से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह और आईपीएस अधिकारी आदित्य एस. वॉरियर के मार्गदर्शन में की गई। यह कार्रवाई राज्य स्तर पर चल रहे युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की गई। नशा तस्कर से रिश्वत ली आदित्य वॉरियर एसपी ने बताया की एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि अमृतसर ग्रामीण में तैनात एएसआई नरिंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल परगट सिंह ने दर्शन एवेन्यू के रहने वाले कुलबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह को कुछ प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और कैप्सूल के साथ थाना छेहरटा क्षेत्र में पकड़ा था। आरोपी को पुलिस चौकी दबुर्जी ले जाया गया। इसके बाद दोनों पुलिस अधिकारियों ने कथित रूप से आरोपी के बेटे शमशेर सिंह से ₹2,50,000/- की रिश्वत मांगकर स्वीकार की, ताकि उसके पिता को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया जाए, साथ ही जब्त की गई नशीली सामग्री को भी अपने पास ही रखा। भ्रष्टाचार और एनडीपीएस धाराएं लगीं इस मामले में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एएसआई नरिंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल परगट सिंह के साथ-साथ कुलबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अमृतसर ग्रामीण के थाना छेहरटा में एफआईआर नंबर 165 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 और 8 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 और 59 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अमृतसर में रिश्वत लेते 2 पुलिसकर्मी गिरफ्तार:नशा तस्कर को छोड़ने के लिए ले रहे थे ढाई लाख रुपए, नशीली दवाइयां और कैप्सूल जब्त
