अनंतनाग से सेना के 2 जवान लापता:एलीट 5 पैरा फोर्स का हिस्सा थे, पिछले साल इसी इलाके में 3 अफसरों की हत्या हुई थी

अनंतनाग से सेना के 2 जवान लापता:एलीट 5 पैरा फोर्स का हिस्सा थे, पिछले साल इसी इलाके में 3 अफसरों की हत्या हुई थी
Share Now

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से दो भारतीय सैनिक सोमवार से लापता हैं। इसकी जानकारी आज सामने आई है। लापता जवान एलीट 5 पैरा फोर्स का हिस्सा हैं। दोनों की ड्यूटी कोकरनाग क्षेत्र के गदूल इलाके में लगी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण ये सैनिक भटक गए होंगे। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है। खोज के दौरान सेना की टीमें लगातार लोकल अधिकारियों के संपर्क में हैं। पिछले साल सितंबर में कोकरनाग के गडोले इलाके में लश्कर के आतंकवादियों ने तीन अधिकारियों कर्नल मनप्रीत सिंह (19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर), मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट सहित चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी। अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन, 3 तस्वीरें… पिछले 6 महीने में आतंकियों से एनकाउंटर की बड़ी घटनाएं… 8 सितंबर: सेना ने कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्‌डर नाम दिया था। इस दौरान घायल हुए दो जवान भी शहीद हुए थे। 13 अगस्त : 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। LoC पर गोलीबारी की यह घटना उरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थित चुरुंडा गांव के पास हुई थी। 8 मई : LoC पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में जवान लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए थे। यह गोलाबारी जम्मू-कश्मीर के पुंछ, तंगधार और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में हुई। शहीद दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट से थे। 12 अप्रैल : अखनूर में 12 अप्रैल को आतंकवादियों से मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। अखनूर के केरी बट्टल इलाके में एक रात पहले एनकाउंटर शुरू हुआ था। 28 मार्च : इससे पहले 28 मार्च को कठुआ में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए थे। जबकि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे। 22 अप्रैल : पहलगाम में आतंकी हमला, 26 टूरिस्ट्स की मौत, सेना ने​​ ऑपरेशन सिंदूर चलाया 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। …………………………. जम्मू-कश्मीर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं बने 2000 नए बंकर: जम्मू-कश्मीर के 500 गांव पाक से सटे बॉर्डर से 6 किमी की रेंज में जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों के करीब 500 गांव पाक से सटे बॉर्डर से 6 किमी के दायरे में हैं। इनमें से 60 गांव को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान काफी नुकसान हुआ था। 6 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए थे। 30 हजार लोगों को रातोंरात शिफ्ट करना पड़ा था। युद्ध रुकने के बाद हुए सर्वे में 2 हजार अतिरिक्त बंकर तुरंत बनाने की बात हुई, लेकिन सिस्टम की लेटलतीफी से अब तक एक भी नया बंकर नहीं बन पाया है। जम्मू के संभागीय आयुक्त राकेश कुमार ने भास्कर को बताया कि निर्माण जल्द ही शुरू होगा। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *