झारखंड की जेलों में 1965 पद खाली, अब 1912 अतिरिक्त पद सृजित होंगे

झारखंड की जेलों में 1965 पद खाली, अब 1912 अतिरिक्त पद सृजित होंगे
Share Now

कैदी लगातार बढ़ रहे, लेकिन पद नहीं बढ़ रहे, ​इसलिए भेजा गया प्रस्ताव झारखंड की जेलों में 1965 पद खाली है। लंबे समय से खाली इन पदों को अब तक सरकार नहीं भर सकी है। वहीं अब 1912 नए पद सृजित किए जा रहे हैं। जेलों में कारापाल, सहायक कारापाल, मुख्य उच्च कक्षपाल, उच्च कक्षपाल और पुरुष कक्षपाल पदों के मानक निर्धारण और अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार करने को लेकर निदेशक प्रशासन कारा निरीक्षणालय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इस समिति ने अतिरिक्त पदों के सृजन का प्रस्ताव गृह विभाग को सौंपा है। गृह विभाग में इसपर मंथन चल रहा है। नए पदों के सृजन से राज्य में नौकरियां बढ़ेंगी। युवाओं को अवसर मिलेगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब पुराने पद ही नहीं भरे जा रहे हैं तो नए पद सृजित कर उस पर नियुक्ति कैसे हो पाएगी। दरअसल राज्य की जेलों में कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन कैदियों के अनुपात में पदों का सृजन नहीं हो रहा है। इसी को देखते हुए मॉडल प्रिजन मैनुअल 2016 में पदों के सृजन के लिए की गई व्यवस्था के अनुसार यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। ताकि प्रशासनिक, सुरक्षा और सुधारात्मक सेवाओं का संचालन आधुनिक जरूरतों के अनुरूप किया जा सके। पद सृजन के लिए जेल आईजी ने दिया तर्क…पहले से ही पद कम हैं, ऐसे में प्रोन्नति से पद भरना संभव नहीं जेल आईजी द्वारा गृह विभाग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य की जेलों में सिर्फ पांच सहायक कारापाल कार्यरत हैं। वहीं कारापाल का स्वीकृत पद 30 है। ऐसी िस्थति में कारापाल के अधिकतर पदों को नियमित प्रोन्नति से भरा जाना संभव नहीं है। इसी तरह कारापाल से काराधीक्षक में प्रोन्नति के लिए 25% पद एक दशक से पहले भरा जाना संभव प्रतीत नहीं होता है। प्रोन्नति से सहायक कारापाल एवं कारापाल से काराधीक्षक बनने वाले पदों के स्टॉप गैप अरेजमेंट के संदर्भ में सरकार के स्तर से निर्णय लिया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य उच्च कक्षपाल से सहायक कारापाल का प्रोन्नति से 25% पद भरा जाना तब तक संभव नहीं है ,जबतक मुख्य उच्च कक्षपाल के पद का सृजन नहीं हो जाता है। वर्तमान में तीन मुख्य कक्षपाल का पद सृजित है। गौरतलब है कि जेलों में रिक्त पदों को लेकर काफी परेशानी हो रही है। कैदियों को संभालना मुश्किल हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर सरकार को तत्काल कार्रवाई करने को कहा था। प्रोन्नति से भरे जाने वाले पद का प्रस्ताव उच्च कक्षपाल 100% मुख्य उच्च कक्षपाल 100% सहायक कारापाल 25% कारापाल 100% काराधीक्षक 25% ये अतिरिक्त पद सृजन करने का प्रस्ताव पद अति. पद महिला कक्षपाल 84 पुरुष कक्षपाल 1221 उच्च कक्षपाल 368 अभी कहां कितने पद खाली पद स्वीकृत कार्यरत खाली कारापाल 30 05 25 स. कारापाल 67 05 62 उच्च कक्षपाल 244 211 33 कक्षपाल(पुरुष) 1699 45 1654 कक्षपाल(महिला) 104 24 80 नाई 43 14 29 सफाईकर्मी 168 86 82 जेल मैनुअल के अनुसार अनुपात {वार्डर 25 : हेड वार्डर 5 : चीफ हेड वार्डर 1 {सहायक अधीक्षक 3 : उपाधीक्षक 1 {कैदी 6 : वार्डर 1 -इन मानकों के मुताबिक जेलों में नए पद सृजन की जरूरत बताई गई है। मुख्य उच्च कक्षपाल 116 सहायक कारापाल 90 कारापाल 33 कुल 1912 {पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि जेलों में खाली पदों को भरने के लिए क्या किया। इस पर सरकार ने कहा था कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *