18 क्विंटल मादक पदार्थों को किया नष्ट:धंधेबाजों से गांजा, चरस और अफीम जब्त हुए थे, विभिन्न जिलों में नशे के खिलाफ हुई थी कार्रवाई

18 क्विंटल मादक पदार्थों को किया नष्ट:धंधेबाजों से गांजा, चरस और अफीम जब्त हुए थे, विभिन्न जिलों में नशे के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
Share Now

मुजफ्फरपुर में मंगलवार को विभिन्न जिलों से जब्त किए गए करीब 18 क्विंटल मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इसमें गांजा, चरस, अफीम और सीबीएससी (कोडीन बेस्ड सिरप कंसंट्रेट) जैसी नशीली चीजें शामिल थीं। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि यह अभियान पखवाड़ा भर चलाया गया था। जगह-जगह छापेमारी कर पुलिस और एनसीबी की टीमों ने नशे के धंधेबाजों से भारी मात्रा में सामान जब्त किया था। इन सभी जब्त सामग्रियों को एकत्र कर सोमवार को मुजफ्फरपुर के बेला फेज-2 स्थित मेडिकेयर सेंटर में नष्ट किया गया। पर्यावरण का रखा गया ख्याल
अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों के निस्तारण के दौरान पर्यावरण को नुकसान न हो, इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। वहीं, अफीम और मॉर्फिन से जुड़े तीन केसों को गाज़ीपुर फैक्ट्री में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि भविष्य में जांच या कानूनी प्रक्रिया में उनका इस्तेमाल हो सके। निस्तारण की पूरी प्रक्रिया की निगरानी अफसरों ने की। मौके पर एनसीबी के सुप्रीडेंट एम. सर्वानंद, ईओयू के एसपी राजेश कुमार, एनसीबी के अधिकारी प्रवीण कुमार और मेडिकेयर सेंटर के प्रोजेक्ट हेड चंद्रमणी कुमार मौजूद रहे। किन जिलों से कितनी बरामदगी हुई

छपरा – 103 किलो सीबीएससी और 15.9 किलो चरस। सीतामढ़ी – 10.425 किलो चरस।
मधुबनी – 40.777 किलो सीबीएससी और 135 किलो गांजा। पश्चिमी चंपारण – 4.850 किलो चरस। पूर्वी चंपारण – 499.4 किलो सीबीएससी, 206.5 किलो गांजा, 1 किलो और 8 किलो अफीम। हाजीपुर – 398 किलो गांजा। मुजफ्फरपुर – 500 ग्राम मॉर्फिन।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *