दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से मिली 2 लाख की शराब:लगेज बैग में थी 14 बोतल विदेशी शराब, 1 अरेस्ट, जांच में जुटी धनबाद RPF

दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से मिली 2 लाख की शराब:लगेज बैग में थी 14 बोतल विदेशी शराब, 1 अरेस्ट, जांच में जुटी धनबाद RPF
Share Now

धनबाद मंडल की आरपीएफ टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिस यात्री को अरेस्ट किया गया है उसी के लगेज बैग में महंगी ब्रांडेड शराब जब्त की गई है। अधिकारियों के अनुसार जब्त शराब की कुल मात्रा 10.2 लीटर है। जिसकी अनुमानित कीमत 2.22 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। लगेज बैग से मिली 14 बोतलें विदेशी शराब आरपीएफ पोस्ट धनबाद और सीआईबी की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस से एक यात्री अवैध शराब लेकर यात्रा कर रहा है। ट्रेन संख्या 12302 डाउन से उतरने पर टीम ने संदिग्ध यात्री की तलाशी ली। उसके आसमानी रंग के लगेज बैग से कुल 14 बोतल महंगी विदेशी शराब बरामद हुई। इनमें रॉयल सेल्यूट, जॉनी वॉकर ब्लू लेबल, द यामाजाकी और लाफ्रोएग जैसी नामचीन ब्रांड शामिल हैं। खास बात यह रही कि सभी बोतलों पर ‘Sale in Haryana only’ अंकित था। जिससे साफ है कि शराब की सप्लाई दूसरे राज्य के लिए अवैध रूप से की जा रही थी। दिल्ली से बोकारो ले जाई जा रही थी शराब गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के आजादपुर निवासी 44 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में सतपाल ने स्वीकार किया कि वह यह शराब दिल्ली से लेकर आया था। इसे बोकारो तक पहुंचाने की योजना थी। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि सतपाल का संबंध दिल्ली की रॉक एंड स्टॉर्म कंपनी से है। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की शराब की तस्करी त्योहारों और खास मौकों के आसपास अधिक होती है। टीम लगातार इस पर नजर रखे हुए है। उत्पाद विभाग को सौंपा गया मामला, जांच जारी आरपीएफ टीम ने जब्त शराब और गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए धनबाद के उत्पाद विभाग को सौंप दिया है। विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि शराब की सप्लाई किस नेटवर्क के जरिए बोकारो भेजी जा रही थी। इसके पीछे और कौन-कौन शामिल हैं। आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे परिसर में इस तरह की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *