बिजली चोरी में 1297 पर केस, रांची में 94 मामले:जेबीवीएनएल की एपीटी टीम ने राज्यभर के 8893 घरों में की छापेमारी

बिजली चोरी में 1297 पर केस, रांची में 94 मामले:जेबीवीएनएल की एपीटी टीम ने राज्यभर के 8893 घरों में की छापेमारी
Share Now

बिजली चोरी के खिलाफ विभाग सख्त है। जेबीवीएनएल एपीटी टीम के द्वारा गठित 119 टीमों ने तीन दिनों बिजली चोरी रेड चलाया। जिसमें रांची समेत राज्य के 17 सर्किल अंतर्गत 8893 उपभोक्ताओं के ठिकाने पर रेड की गई। जिसमें कुल 1297 लोग बिजली चोरी करने में पकड़े गए, जिनके खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराया है। आरोपियों पर कुल 215.12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बिजली चोरी के मामले में सबसे अधिक 1303 लोगों के घर व प्रतिष्ठानों में रेड डाला गया। इसमें कुल 101 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया। वहीं, सबसे कम कोडरमा में 208 रेड में कुल 44 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। जबकि, राजधानी रांची में कुल 961 रेड डाली गई, जिसमें 94 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। इसके अलावा, सबसे अधिक एफआईआर डालटनगंज में 125 लोगों पर हुआ है। रिटायर्ड सैनिक ने बिजली चोरी की शिकायत की इधर, रांची के एक उपभोक्ता सेवानिवृत्त सैनिक लोकमाला रेजिंसी हेसाग निवासी रौशन कुमार झा ने रांची अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर बिजली चोरी की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि वे फ्लैट नंबर 302 ए ब्लॉक में रहते हैं। बी ब्लॉक में कुल 18 फ्लैट हैं। उन्होंने अपने स्तर से जांच की, तो यहां 17 मीटर ही हैं। ऐसे में कोई न कोई उपभोक्ता निश्चित रूप से बिजली चोरी या मीटर में छेड़छाड़ करके बिजली जला रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। 9431135515 नंबर पर बिजली चोरी की सूचना दें लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई। जबकि, राजधानी रांची में कुल 961 रेड डाली गई, जिसमें 94 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया। इसके अलावा, सबसे अधिक एफआईआर डालटनगंज में 125 लोगों पर हुआ है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *