झारखंड में पुलिस व प्रशासनिक सेवा के 108 अधिकारी 2 माह से पोस्टिंग के इंतजार में, बिना काम के ही वेतन का भुगतान

झारखंड में पुलिस व प्रशासनिक सेवा के 108 अधिकारी 2 माह से पोस्टिंग के इंतजार में, बिना काम के ही वेतन का भुगतान
Share Now

सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को लंबे समय तक वेटिंग फॉर पोस्टिंग (पोस्टिंग का इंतजार) में नहीं रखा जा सकता। इसके बावजूद झारखंड में राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के 108 अधिकारी दो माह से वेटिंग फॉर पोस्टिंग में हैं। यह स्थिति तब है, जब 200 से अधिक पद प्रभार में हैं। डेढ़ लाख से अधिक पद खाली हैं। ये अधिकारी सचिवालय आकर हाजिरी बनाते हैं और बगैर काम के लौट जाते हैं। इन अधिकारियों में आईएएस और आईपीएस भी हैं। पांच आईपीएस ऐसे थे, जो चार माह से पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे। एक सप्ताह पहले ही उनकी पोस्टिंग हुई है। अभी कार्मिक और गृह विभाग के अलावा कई अन्य ऐसे विभाग भी हैं, जहां राजपत्रित सेवा के अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में है। फिलहाल राज्य प्रशासनिक सेवा के 45 और पुलिस सेवा के 63 ऐसे अधिकारी हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा के डीडीसी पद से हटे एक दर्जन अधिकारी चार महीने से प्रतीक्षा में हैं। इनके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा के जूनियर सिलेक्शन ग्रेड के तीन दर्जन अधिकारी भी दो माह से पोस्टिंग के इंतजार में हैं। ये है नियम… किसी भी हाल में पोस्टिंग में 15 दिन से ज्यादा समय नहीं लगनी चाहिए वित्त विभाग ने वेटिंग फॉर पोस्टिंग या अन्य कारणों से काम न करने की अवधि के वेतन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रखा है। विभाग ने 1998 में जारी पत्र में कहा था कि बिना काम वेतन का भुगतान करना गंभीर वित्तीय अनियमितता है। वर्ष 2022 में जारी संकल्प पत्र में फिर स्पष्ट किया गया कि बिना काम या सेवा के वेतन का भुगतान करना गंभीर वित्तीय अनियमितता है। इस पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगना जरूरी है। योगदान के एक सप्ताह के भीतर विभाग पोस्टिंग की कार्रवाई शुरू करे। किसी भी कीमत पर पोस्टिंग में 15 दिन से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। ऐसा होने पर जिम्मेदारों के वेतन से भुगतान की गई राशि काटने का प्रावधान है। यह भी कहा गया है कि पोस्टिंग में देरी के कारणों की समीक्षा भी की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा न हो। पुलिस सेवा के 64 में एक की पोस्टिंग, क्योंकि रिटायर होने वाले थे गृह विभाग ने जून में अधीनस्थ सेवा के 64 अधिकारियों को राज्य पुलिस सेवा में प्रोन्नति दी। लेकिन इनमें से 63 अधिकारियों की अब तक पोस्टिंग नहीं हुई है। महज एक अधिका​री की पोस्टिंग इसलिए हुई, क्योंकि वे 31 अगस्त को रिटायर हो रहे थे। पोस्टिंग न होने से अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि ये लाभ पोस्टिंग की तिथि से ही देय होता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *