₹44 लाख टैक्स बचाने में ब्रिटिश डिप्टी-PM की कुर्सी गई:घर खरीदने में कम टैक्स दिया था; लेबर सरकार में पद छोड़ने वाली 8वीं मंत्री

₹44 लाख टैक्स बचाने में ब्रिटिश डिप्टी-PM की कुर्सी गई:घर खरीदने में कम टैक्स दिया था; लेबर सरकार में पद छोड़ने वाली 8वीं मंत्री
Share Now

ब्रिटेन की उप-प्रधानमंत्री और हाउसिंग मिनिस्टर एंजेला रेनर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मीडिया के मुताबिक, उन्होंने माना कि नए घर के लिए प्रॉपर्टी टैक्स चुकाते समय उनसे गलती हुई और उन्होंने तय टैक्स से 44 लाख रुपए कम का भुगतान किया। एंजेला रेनर समेत पिछले 1 साल में 8 मंत्री कीर स्टार्मर की सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं। रेनर का इस्तीफा ब्रिटिश सरकार के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। पिछली बार जब रेनर पर जानबूझकर टैक्स गबन का आरोप लगा था, तब स्टार्मर ने उनका बचाव किया था। उन्होंने लेबर पार्टी की डिप्टी-लीडर की जिम्मेदारी भी छोड़ दी। अब पार्टी में नया डिप्टी-लीडर चुनने के लिए चुनाव होगा। प्रधानमंत्री के सलाहकार लॉरी मैग्नस ने कहा कि रेनर ने ईमानदारी दिखाई, लेकिन उन्होंने नियम तोड़ा। रेनर ने फ्लैट खरीदते समय वकील की सलाह ली, पर टैक्स एक्सपर्ट की सलाह नहीं ली, जो जरूरी थी। रेनर बोलीं- गलती सुधारने के लिए कदम उठाया एंजेला रेनर ने दक्षिण इंग्लैंड के होव में एक फ्लैट खरीदा था। उन्होंने सोचा कि यह उनकी इकलौती प्रॉपर्टी है, इसलिए उन्होंने इस पर कम टैक्स (स्टैंप ड्यूटी) चुकाया। लेकिन उनके बेटे के लिए बनाए एक खास ट्रस्ट की वजह से यह फ्लैट उनकी दूसरी प्रॉपर्टी मानी गई। ब्रिटेन में दूसरी प्रॉपर्टी पर ज्यादा टैक्स देना पड़ता है। रेनर को इस फ्लैट पर 40,000 पाउंड (लगभग 44 लाख रुपए) एक्स्ट्रा टैक्स देना था, जो उन्होंने नहीं चुकाया। रेनर ने बुधवार को खुद मान लिया था कि टैक्स भुगतान मामले में उनसे गलती हुई है उन्हें लगा था कि इस खरीद पर उन्हें दूसरे घर का हाई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। बाद में कानूनी सलाह लेने के बाद उन्हें पता चला कि यह गलती थी। अब उन्होंने कहा है कि मैंने जानबूझकर गलत टैक्स नहीं चुकाया, लेकिन मैं अपनी गलती मानती हूं। इसलिए मैं उप-प्रधानमंत्री और लेबर उप-नेता के पद छोड़ रही हूं। रेनर लेबर पार्टी के अलग-अलग गुटों को जोड़े रखती थीं रेनर मिडिल वर्किंग क्लास से उठकर ब्रिटेन की राजनीति में टॉप पर तक पहुंचीं और लेबर पार्टी के अंदर वामपंथी और मध्यमार्गी गुटों को जोड़कर रखने में अहम भूमिका निभाती थीं। कई लोगों की नजर में उनकी अपील स्टार्मर से भी ज्यादा थी और उन्हें स्टार्मर की उत्तराधिकारी माना जा रहा था। इसे उनका इस्तीफा पार्टी को एकजुट रखने के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि रेनर का इस्तीफा दुखद है। उन्होंने रेनर की तारीफ की और कहा कि वे अब भी पार्टी में अहम पोजिशन पर रहेंगी। वहीं, विपक्षी नेता केमी बडेनोच ने कहा कि रेनर को पहले ही हटा देना चाहिए था। लेबर पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट हाल के वक्त में PM स्टार्मर और लेबर पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। लेबर पार्टी के कुछ नेताओं पर आरोप हैं कि उन्होंने दानदाताओं से महंगे कपड़े और कॉन्सर्ट टिकट जैसी चीजें ली हैं। रेनर का इस्तीफा सरकार के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उन पर 15 लाख घर बनाने के लेबर पार्टी के अहम वादे को लागू करने की जिम्मेदार थी। वहीं, लोकलुभावन वादे करने वाली रिफॉर्म यूके पार्टी लोकप्रियता के मामले में उनसे आगे निकल रही है। —————————————————- यह खबर भी पढ़ें… ब्रिटेन ने भारत को दमनकारी देशों की लिस्ट में डाला:खालिस्तानी संगठन का जिक्र किया, कहा- ब्रिटिश लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही ब्रिटेन की एक संसदीय समिति ने गुरुवार को दमनकारी देशों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत का भी नाम है। ‘ट्रांस नेशनल रिप्रेशन इन द यूके’ नाम की इस लिस्ट में 12 देश शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ विदेशी सरकारें UK में रहने वाले लोगों को डराने और उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *