हिमाचल प्रदेश में कल भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के बंजार, कुल्लू व मनाली सब डिवीजन में सभी शिक्षण संस्थानों में एक अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसे लेकर तीनों जिलों के डीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ रहे हैं। चंबा-भरमौर मार्ग पर भूस्खलन और खराब मौसम के कारण मणिमहेश यात्रा निलंबित है। इस बीच रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं का NDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू कर रही हैं। दो दिन में अब तक 3,139 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा चुका है। उधर, रविवार को आनी और कुल्लू के बीच भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-305 बाधित हो गया। इससे आनी क्षेत्र का जिला मुख्यालय कुल्लू से सम्पर्क कट गया। वहीं, खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना कुल्लू दौरा रद्द कर दिया। वे आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने वाले थे। इसके अलावा आपदा हालात को देखते हुए DC चंबा ने सभी विभागों- PWD, बिजली बोर्ड, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, नगर निगम, खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य, आयुष और राजस्व के कर्मचारियों की रविवार की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। उन्हें राहत और बचाव कार्यों में तुरंत जुटने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 12 जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें अगले 16-18 घंटों में बिलासपुर, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल और स्पीति, मंडी में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम के बड़े अपडेट्स… बारिश से जुड़ी PHOTOS… मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
हिमाचल के 4 जिलों में कल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे:भारी बारिश के रेड-अलर्ट के बाद फैसला, मंडी में पलटी एम्बुलेंस, लैंडस्लाइड में गाड़ियां दबीं
