हजारीबाग जिला प्रशासन ने मंगलवार को फोरलेन स्थित छह होटल और रेस्टोरेंट में छापेमारी की। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि इन होटलों में अवैध देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 23 युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस विशेष अभियान में होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल वर्णिका को सील किया गया। एसपी अंजनी अनंजन के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीओ बैजनाथ कामती ने किया। सदर एसडीपीओ अमित आनंद समेत कई थाना प्रभारी और दंडाधिकारी भी मौजूद रहे। कई लोग होटल और आसपास के क्षेत्रों से भाग निकले छापेमारी के दौरान सभी चिन्हित होटल में संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियां मिले। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कई लोग होटल और आसपास के क्षेत्रों से भाग निकले। एसडीओ बैजनाथ कामती ने कहा कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। फोरलेन पर एक दर्जन से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट हैं। इनमें से छह को चिन्हित कर सील किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हजारीबाग में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हजारीबाग में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस का एक्शन:23 युवक-युवतियां हिरासत में, फोरलेन में मौजूद 6 होटल सील
