गिरिडीह में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय झंडा मैदान में किया गया। झारखंड के शिक्षा, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार ने झंडोत्तोलन किया। समारोह में जिला पुलिस बल के जवानों और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने परेड का प्रदर्शन किया। मंत्री सुदिव्य कुमार ने जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने गिरिडीह को शिक्षा का केंद्र बनाने की योजना की घोषणा की। मंत्री ने बताया कि जिले में नए कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। इससे अन्य जिलों के छात्र भी यहां अध्ययन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज की मांग की गई है। साथ ही जेसी बोस विश्वविद्यालय की स्थापना की तैयारियां चल रही हैं। सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। विभिन्न राज्यों की भाषाओं में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस पर गिरिडीह में शिक्षा मंत्री ने किया झंडोत्तोलन:मेडिकल कॉलेज और जेसी बोस यूनिवर्सिटी की घोषणा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
