भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील उत्पादक और महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने भारतीय नौसेना के दो उन्नत फ्रंटलाइन युद्धपोतों, आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दोनों युद्धपोतों के लिए सेल ने करीब 8,000 टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है। कंपनी ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए, अपने बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से क्रिटिकल ग्रेड की हॉट-रोल्ड शीट और प्लेट्स की आपूर्ति की है। इसके साथ ही इस महारत्न कंपनी ने रक्षा क्षेत्र के साथ अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी जारी रखी है। सेल की यह पहल सीधे तौर पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ और मेक इन इंडिया पहलों से जुड़ी हुई है। अकेले राउरकेला स्टील प्लांट के ‘स्पेशल प्लेट प्लांट ने टैंक, युद्धपोतों और मिसाइलों जैसे रक्षा अनुप्रयोगों के लिए एक लाख टन से भी अधिक क्रिटिकल–ग्रेड स्टील की आपूर्ति की है।
सेल ने नौसेना के दो उन्नत फ्रंटलाइन युद्धपोतों के लिए 8000 टन क्रिटिकल स्टील की आपूर्ति की
