पंजाब के पटियाला में स्तिथ केन्द्रीय जेल में 7 दिन पहले पुलिस के 3 पूर्व कर्मचारियों पर हिन्दू नेता सुधीर सूरी की हत्या के केस में जेल में बंद संदीप सन्नी ने अटैक कर दिया था। तीनों पूर्व कर्मचारी घायल हुए थे, उन्हें खून से लथपथ हालत में राजिंद्रा अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पता चला है कि एक पूर्व कर्मचारी सूबा सिंह की हालत ज्यादा गंभीर थी जिसने उपचार दौरान आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में संदीप उर्फ सन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फर्जी एनकाउंटर केस में जेल काट रहे पूर्व कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक पूर्व सब-इंस्पेक्टर सूबा सिंह, सेवा मुक्त डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह अलग-अलग केसों में सजा काट रहे है। सूबा सिंह और गुरबचन सिंह फर्जी एनकाउंटर मामले में जेल काट रहे थे, जबकि इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ड्रग मामले में जेल में बंद है। तीनों की संदीप उर्फ सन्नी के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद सन्नी ने अकेले ही तीनों पर हमला कर दिया था। उसने तीनों पूर्व पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया था। उसने कोई तीखी वस्तु से अटैक किया है। अमृतसर का रहने वाला आरोपी सुधीर सूरी की हत्या का आरोपी संदीप सन्नी अमृतसर का एक दुकानदार है, जिसकी दुकान उस जगह के पास ही थी जहां सूरी धरना दे रहे थे। 4 नवंबर 2022 को अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान उसने शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी को गोली मार दी। घटना के तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वह जेल में है। पुलिस के अनुसार, सन्नी एक कट्टरपंथी सिख युवक है। वह ‘वारिस पंजाब दे’ नामक संगठन का समर्थक भी बताया जाता है, हालांकि उसने पूछताछ में किसी के निर्देश पर काम करने से इनकार किया था। 10 सितंबर 2025 को, पटियाला सेंट्रल जेल में उसने 2 पूर्व इंस्पेक्टरों और एक पूर्व डीएसपी पर हमला किया था। इस घटना के बाद उसे पटियाला जेल से संगरूर जेल भेज दिया गया।
सूरी के हत्यारे ने की पूर्व पुलिसकर्मी की हत्या:पटियाला जेल में हुई थी झड़प; इलाज के दौरान तोड़ा दम
