सुपौल में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग:पोखर में कूदकर बचाई जान, डॉक्टर बोले- पूरा शरीर जला है; रेफर

सुपौल में युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग:पोखर में कूदकर बचाई जान, डॉक्टर बोले- पूरा शरीर जला है; रेफर
Share Now

सुपौल के पिपरा बाजार में गुरुवार की देर रात तुलापट्टी गांव निवासी मोहमद इरशाद ने अचानक पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों से घिरे इरशाद जान बचाने के लिए पास के पोखर में कूद पड़े। आग तो बुझ गई, लेकिन उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहमद इरशाद पिपरा बाजार के एक निजी क्लिनिक में किसी से मिलने आए थे। क्लिनिक के पास ही उन्होंने अचानक पेट्रोल निकाला, खुद पर डाला और आग लगा ली। लपटें तेज होते ही वह चीखते हुए भागे और पास के पोखर में छलांग लगा दी। भीड़ जुटी, फिर अस्पताल पहुंचे घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए। आग बुझने के बाद भी इरशाद खुद को संभालते हुए किसी तरह नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पिपरा पहुंचे। सीएचसी में तैनात डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि युवक के शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका था। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सुपौल सदर अस्पताल रेफर किया गया। वजह का नहीं चला पता इस आत्मदाह की कोशिश के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस इरशाद के बयान और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *