सीवान में पति-पत्नी की हत्या, बेटी घायल:पहले चाकू से हमला किया फिर गोलियां चलाईं; घर में मिली महिला की लाश

सीवान में पति-पत्नी की हत्या, बेटी घायल:पहले चाकू से हमला किया फिर गोलियां चलाईं; घर में मिली महिला की लाश
Share Now

सीवान में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के तीन लोगों को गोली मारी गई, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई है। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात सोमवार को जिले के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में हुई है। बताया जा रहा है, हमलावरों ने पहले चाकू से हमला किया और फिर गोली चला दी। मृतक की पहचान अवध किशोर गुप्ता के रूप में हुई है। महाराजगंज के SDPO अमन के अनुसार, डबल मर्डर पुरानी जमीनी रंजिश में हुए हैं। पत्नी का शव घर के अंदर मिला है, जबकि अवध किशोर गुप्ता का शव खेत के पास मिला है। मामला जमीन विवाद से जुड़ रहा है। वारदात के बाद की कुछ तस्वीरें… प्रॉपर्टी को लेकर पाटीदार से विवाद था आसपास के लोगों की माने तो परिवार का पाटीदार से जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह भी इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। गांव वालों ने दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। थोड़ी देर बाद फिर से विवाद शुरू हो गया। थोड़ी देर में पाटीदार पक्ष से लोग बंदूक लेकर आए और पति, पत्नी और बेटी को गोली मार दी। फायरिंग से पहले चाकू से हमले किए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, घटना के पीछे के कारणों और आरोपियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है गांव वालों ने बताया, ‘फायरिंग और चिल्लाने की आवाज सुनकर हम मौके पर पहुंचे। घर के अंदर पत्नी की लाश पड़ी थी। बाहर पति का शव पड़ा हुआ था। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी जिंदा थी। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।’ गांव वालों और परिवार से पूछताछ कर रही पुलिस डबल मर्डर के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंची हुई है। पुलिस गांव और परिवार के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। जमीन विवाद को लेकर भी छानबीन की जा रही है। आरोपी पाटीदार परिवार के साथ फरार है। पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। ———————————– इसे भी पढ़िए…. ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे पति की हत्या करवाई’:महिला बोली- जमीन हड़पना चाहता था, मना किया तो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा ‘मेरे प्रेमी की नजर मेरे नाम से मार्केट में खरीदी गई 30 लाख रुपए की जमीन पर थी। वो लगातार मुझ पर दबाव डाल रहा था कि जमीन मैं उसके नाम पर कर दूं, लेकिन जब मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो प्रेमी ने मेरे पति को मेरा अश्लील वीडियो भेज दिया।मेरे प्रेमी ने ही अपने भाईयों से मेरे पति की दिल्ली में हत्या करवाई है। पूरी खबर पढ़ें।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *