सीवान नगर परिषद अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी:कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ऑफिस और आवास पर EOU का रेड

सीवान नगर परिषद अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी:कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के ऑफिस और आवास पर EOU का रेड
Share Now

सीवान में आज EOU (आर्थिक अपराध इकाई) ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। EOU की टीम ने उनके कार्यालय और सीवान स्थित आवास दोनों जगहों पर एक साथ दबिश दी। सीवान, पटना और लखनऊ में ये छापेमारी चल रही है। छापेमारी के दौरान टीम जांच में जुटी हुई है। अभी तक की जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। EOU से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से 79% अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है। 2021 में भी मामला हुआ था दर्ज अनुभूति पर अगस्त 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है और मुकदमा अभी न्यायालय में लंबित है। राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीवान, लखनऊ व पटना में जांच मामले में EOU के DSP राजन प्रसाद सिंह ने बताया कि, ‘कांड संख्या 20/2025 EOU में दर्ज की गई थी, जिसमे आज सीवान, लखनऊ व पटना में आय से अधिक सम्पति के मामले में जांच की जा रही है। आय से अधिक जो सम्पति मिली है उसके लिए स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव जिम्मेवार है, उनसे पूछताछ अभी की जा रही है।’


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *