सीतामढ़ी SP ने 5 नए पिकेट का किया उद्घाटन:ग्रामीण इलाकों में मिलेगी त्वरित मदद, कहा-अब पुलिस की निगरानी बेहतर होगी

सीतामढ़ी SP ने 5 नए पिकेट का किया उद्घाटन:ग्रामीण इलाकों में मिलेगी त्वरित मदद, कहा-अब पुलिस की निगरानी बेहतर होगी
Share Now

सीतामढ़ी जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने पांच नए पिकेट स्थापित किए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने इन पिकेटों का उद्घाटन किया। ये पिकेट बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रस्सलपुर, बथनाहा थाना क्षेत्र के महुआवा, बेला थाना क्षेत्र के नरहा, सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा और सीतामढ़ी सदर अस्पताल परिसर में स्थापित किए गए हैं। इन पिकेटों से पुलिस ग्रामीण और संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से पहुंच सकेगी। पहले घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को काफी समय लगता था। जिले के कई इलाके विस्तृत और संवेदनशील हैं, जहां अपराधी सक्रिय थे। अब पुलिस की निगरानी बेहतर होगी। ग्रामीणों को अब छोटी-बड़ी घटनाओं के लिए थाना तक नहीं जाना पड़ेगा। नजदीकी पिकेट से ही मदद मिल जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान भी ये पिकेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी। पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होगी एसपी अमित रंजन ने कहा कि इन पिकेटों का उद्देश्य अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता जनता को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करना है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *