राजकीय पॉलिटेक्निक, सीतामढ़ी में छात्राओं के लिए सात दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नांदी फाउंडेशन के सहयोग से संचालित हुआ। प्रशिक्षण का मकसद छात्राओं को करियर उन्मुख कौशल, संचार क्षमता, आत्मविश्वास और टीमवर्क से जोड़ना था, ताकि वे प्रतिस्पर्धी माहौल में रोजगार के बेहतर अवसर हासिल कर सकें। गतिविधियों और कार्यशालाओं से मिला व्यावहारिक अनुभव सप्ताहभर तक चले इस कार्यक्रम में छात्राओं को आत्म-प्रेरणा, समय प्रबंधन, समस्या समाधान और नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया गया। उन्हें इंटरव्यू तैयारी, ग्रुप डिस्कशन और प्रेजेंटेशन स्किल्स की भी ट्रेनिंग दी गई। रोल-प्ले, मॉक इंटरव्यू और समूह गतिविधियों के जरिये छात्राओं ने अपने कौशल का अभ्यास किया। प्राचार्य ने बढ़ाया हौसला समापन समारोह में प्राचार्य दीपक कुमार ने कहा कि आज केवल तकनीकी ज्ञान काफी नहीं है, बल्कि संचार, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने और अवसरों का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने किया आयोजन यह प्रशिक्षण राजकीय पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम समन्वयक अजय किशोर और उनकी टीम ने इसके संचालन में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी छात्राओं को उद्योग जगत की मांगों के अनुरूप तैयार करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम नांदी फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने छात्राओं के उत्साह की सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह की कार्यशालाएं न केवल रोजगारपरक कौशल विकसित करती हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाती हैं।
सीतामढ़ी पॉलिटेक्निक में छात्राओं के लिए सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग:नांदी फाउंडेशन के सहयोग से हुआ सात दिवसीय कार्यक्रम
