सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने शुक्रवार को प्रधानों के साथ खैराबाद ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया। प्रधान मनरेगा भुगतान को लेकर गुस्से में हैं। इस दौरान सांसद राकेश राठौर ने BDO (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) को फोन किया और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा- यहां तो पत्रकार मुंह पर कैमरा लगाए हैं, लेकिन सामने मिलोगे तो तुम्हें बुखार आ जाएगा। भुगतान न होने से गुस्साए प्रधानों ने ब्लाक के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और BDO कार्यालय का घेराव किया। प्रधानों ने सांसद राकेश राठौर से शिकायत की और ब्लाक स्तर पर भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाया। सांसद तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रधानों के सामने ही BDO को फोन मिलाया और जमकर फटकार लगाई। इस दौरान ऑफिसर माफी मांगते दिखे, लेकिन सांसद का रुख नरम नहीं हुआ। पहले सांसद और BDO के बीच हुई बातचीत पढ़िए… BDO- सर प्रणाम
सांसद- हां प्रणाम, ये प्रधानगण यहां ब्लॉक पर धरने पर बैठे हैं और आप फोन काट दिए।
BDO – किसका?
सांसद – हमारा
BDO – सर, क्षमा करें, आपकी आवाज नहीं आ रही थी।
सांसद – आवाज नहीं आई?
BDO – जी सर, 18 से 20 सेकेंड कॉल चली, लेकिन आवाज नहीं आई।
सांसद – यार, BDO महोदय…
BDO – सर क्षमा करें, ऐसा कभी नहीं हो सकता कि हम आपका फोन न उठाएं
सांसद- BDO महोदय अब क्या बताएं.. पत्रकार महोदय लोग कैमरा लगाए है मुंह पर… हम सामने मिल लेंगे तो बुखार आ जाएगा।
BDO – हम जानते हैं सर आपको…
सांसद – नहीं, जानते नहीं हो, सोचते हो कि मैं विपक्ष में हूं। दिमाग न…
BDO – ऐसा नहीं है सर, आप माननीय हैं..
सांसद – खैराबाद को लूट का अड्डा न बनाना, तबाह हो जाओगे, लूट का अड्डा न बनाओ
सांसद – अगर ये प्रधान लोग परेशान होंगे….सुन लीजिए…इनके साथ धरने पर बैठ जाऊंगा यहीं..उठूंगा नहीं 3 दिनों तक..
BDO – जी सर, मैं 1 घंटे में आ रहा हूं।
सांसद – हां आ जाओ यहीं बैठा हूं, लोग कह रहे हैं कि इनके सामने ही बात करनी है।
BDO – सर मेरा एक अनुरोध है..
सांसद- सुनो सुनो.. BDO ही सबसे बड़ा अधिकारी नहीं होता है।
BDO- नहीं सर बड़ा कहां, मैं तो एक छोटा सा कर्मचारी हूं।
सांसद- अगर मैं चालू हो गया तो जवाब देने में दिक्कत हो जाएगी।
BDO- जी सर जानता हूं।
सांसद- जान रहे हो तो एक घंटे में आ जाओ। मैं भी आता हूं।….इसके बाद फोन कट हो जाता है। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला खैराबाद ब्लाक में आज दोपहर 12 बजे 15 से ज्यादा गांव के प्रधान पहुंचे। वहां पर BDO नहीं मिले तो प्रधानों ने गेट पर ताला लगा दिया और सब बाहर खड़े हो गए। इसके बाद सांसद और पुलिस मौके पर पहुंची और समझाकर ताला खुलवाया। करीब 1 घंटे तक ब्लाक कार्यालय पर ताला लगा रहा। सभागार कक्ष में मीटिंग हाल में सांसद प्रधानों के साथ बैठ गए। यहां प्रधानों ने BDO पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने चहेतों को भुगतान कर रहे हैं, जबकि जिन प्रधानों ने कार्य कराए हैं, उन्हें आज तक भुगतान नहीं मिला है। सांसद ने BDO को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र होगा। मजदूर और प्रधान हो रहे परेशान
सांसद ने इसे प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता बताया। कहा, योजनाओं में कमीशनखोरी और भेदभाव के चलते मजदूरों और ग्राम प्रधानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानों का कहना है कि विकास कार्य कराने के बावजूद उनका भुगतान सालों से लंबित है, जिससे मजदूर भी वंचित रह गए हैं। तीन साल से लंबित है भुगतान
प्रधानों का आरोप है कि तीन साल से मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों का भुगतान लंबित पड़ा है। कई परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं और मजदूरों को भी मेहनताना नहीं मिल पाया है। इससे गांवों में विकास कार्य बाधित हैं और ग्रामीण नाराजगी जता रहे हैं। बद्रीपुर मंसूरपुर के ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि कमीशन देने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ, जबकि उनके परिवार की स्थिति बेहद खराब है। डेढ़ घंटे बाद खोला गया ताला
करीब 1 घंटे तक चले हंगामे और गेट पर ताला लगाने के बाद ब्लाक कार्यालय के कामकाज ठप हो गए। आखिरकार BDO ने प्रधानों से वार्ता करने और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। BDO की बात मानकर सांसद राकेश राठौर और प्रधान शांत हुए। हालांकि प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि समाधान जल्द नहीं निकला तो वे ब्लाक स्तर से जिला स्तर तक आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे। ———————— यह खबर भी पढ़ें… भेड़िया मां की गोद से बच्ची को छीनकर खा गया:सिर की सिर्फ हड्डी मिली, बहराइच में 48 घंटे में दूसरा शिकार यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़िया फिर लौट आया है। मां की गोद से 3 महीने की बच्ची को खींच ले गया। मां चिल्लाई तो पिता भेड़िए के पीछे दौड़ा, लेकिन अंधेरे में भेड़िया भाग गया। 3 घंटे बाद घर से करीब 600 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिला। भेड़िया पूरा शरीर खा गया था। सिर्फ गेंद के बराबर सिर की हड्डी मिली। पूरा मामला बौंडी थाना क्षेत्र के गांव भौंरी बहोरवा का है। पढ़ें पूरी खबर…
सीतापुर सांसद बोले- मिलोगे तो बुखार आ जाएगा:फोन पर BDO को जमकर लगाई फटकार, माफी मांगता रहा अफसर
