सिद्धार्थनगर में एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो चुकी थी। बावजूद इसके अस्पताल वालों ने छिपाया। अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए ऑक्सीजन लगाकर गोरखपुर रेफर कर दिया। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ की। इस पर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल में भर्ती 10 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के साड़ी तिराहा का है। देखिए तस्वीरें… अब विस्तार से पढ़िए… परिजन बोले- सुबह 11 बजे तक प्रसूता ठीक थी महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव निवासी सरिता (28) गर्भवती थी। देवर मनेसर मौर्या ने बताया, भाभी सरिता को डिलीवरी के लिए आज सुबह महराजगंज से सिद्धार्थनगर में साड़ी तिराहा स्थित आरके सेवा हॉस्पिटल लाया गया था। 11 बजे तक सब कुछ ठीक था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान भाभी की मौत हो गई। लेकिन अस्पताल वालों ने इसकी जानकारी नहीं दी। सिर्फ यह बताया कि बच्चा स्वस्थ है। महिला की हालत गंभीर है। शाम 7 बजे अचानक और ज्यादा सीरियस होने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन गोरखपुर ले गए। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया। यह भी बताया कि महिला की मौत बहुत पहले हो चुकी है। इस पर परिजन नाराज हो गए। परिजन गोरखपुर से लौटकर सिद्धार्थनगर के आरके सेवा अस्पताल पहुंचे और तोड़फोड़ की। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और मौत छिपाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। सीओ ने नाराज लोगों को शांत कराया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रेनी आईपीएस और सीओ सदर विश्वजीत सौरयान ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अस्पताल को बंद करा दिया गया है। यहां भर्ती मरीजों को माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कराकर बंद कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीओ विश्वजीत सौरयान व सदर एसडीएम में ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया। परिजनों को बातचीत कर जांच कर करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया कहा, जांच टीम गठित की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ———————————————- ये भी पढ़ें ….. लखनऊ में दिखा तेंदुआ, वन विभाग बोला-घर से न निकलें; रोड क्रॉस करते समय कैमरे में कैद हुआ, पंजे के निशान मिले; प्रशासन अलर्ट लखनऊ में रविवार तड़के तेंदुआ दिखा। कैंट क्षेत्र में रोड क्रॉस करते हुए कैमरे में कैद हुआ। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां तेंदुए के पंजे के निशान मिले। इसके बाद टीम अलर्ट हो गई है। लोगों से अपील की गई है कि रात में अकेले घर से बाहर न निकलें। पढ़ें पूरी खबर…
सिद्धार्थनगर में महिला की मौत पर अस्पताल में हंगामा:परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की; CMO ने हॉस्पिटल बंद कराया, मरीज शिफ्ट
