साहिबगंज में गुरुवार की देर रात राजकुमार यादव उर्फ बुगली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज जयंतीग्राम में हुई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अनीश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ की एवं घटनास्थल की जांच की। शव को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। पुलिस को मौके से गोली का एक खोखा भी मिला है। पुलिस का मानना है कि हत्या की वजह जमीनी विवाद है। फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक को सिर के अगले हिस्से में गोली मारी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राजकुमार यादव अपने पीछे 12 वर्षीय पुत्र और बुजुर्ग मां को छोड़ गया है। पत्नी कई साल पहले ही उन्हें छोड़कर दूसरी शादी कर चुकी है।
साहिबगंज में युवक की गोली मारकर हत्या:सिर में मारी गई गोली, जमीनी विवाद में वारदात की आशंका
