यूपी T-20 लीग के प्रैक्टिस मैच में क्रिकेटर रिंकू सिंह से मिलने उनकी मंगेतर और सपा सांसद प्रिया सरोज पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह और उनकी टीम मेरठ मेवरिक्स को चीयरअप किया। सांसद प्रिया सरोज गुरुवार को ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में पहुंचीं थी। उन्होंने टीम से कहा- इस बार फिर जीतना है। इसके बाद हाथ जोड़कर सबको नमस्ते किया और पवेलियन में वापस आ गईं। UPCA की ओर से लखनऊ में यूपी T-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें मेरठ मेवरिक्स की टीम भी हिस्सा ले रही है। जिसमें रिंकू टीम ग्रेटर नोएडा में 5 अगस्त से प्रैक्टिस कर रही है। शुक्रवार को सपा सांसद प्रिया सरोज अपने दोस्त नीतू बिष्ट के साथ पहुंचीं थी। T-20 लीग सीजन 2 मेरठ मेवरिक्स के नाम मेरठ मेवरिक्स टीम T-20 लीग सीजन 2 की विजेता रह चुकी है। इस टीम में मेरठ से बल्लेबाज रितुराज शर्मा, विजय कुमार समेत कई खिलाड़ी शामिल हैं। यूपी T-20 लीग में गोरखपुर लॉयन्स, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रूद्राज, नोएडा सुपर किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मैवरिक्स की टीम हिस्सा ले रही है। अब पढ़िए सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई के बारे में…
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा की सांसद प्रिया सरोज से 8 जून को लखनऊ में सगाई की। फाइव स्टार होटल में समारोह आयोजित हुआ था। सगाई के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन, महासचिव शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव और BCCI के अध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित अन्य दिग्गज मौजूद थे। क्रिकेटर की शादी में पहली बार मिले थे रिंकू-प्रिया रिंकू और प्रिया की लव स्टोरी दिलचस्प है। बात करीब दो साल पहले की है। IPL 2023 में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में जीत दिलाई थी। इसके बाद रिंकू की टीम के सीनियर क्रिकेटर्स से नजदीकियां बढ़ीं। इसी दौरान, एक सीनियर क्रिकेटर की दिल्ली में शादी हुई थी। उसी समारोह में क्रिकेटर ने रिंकू और अपनी पत्नी की दोस्त प्रिया को बुलाया। रिंकू और प्रिया पहली बार इसी पार्टी में मिले। क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों का परिचय कराया और यहीं से बातचीत शुरू हुई। रिंकू के परिवार से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया था कि KKR के क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की दोस्ती हुई थी। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे KKR को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू ने अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था- परिवार में 5 भाई हैं। पापा सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे। हम पांचों भाइयों से भी काम करवाते, जब कोई नहीं मिलता तो डंडे से पीटते थे। हम सारे भाई बाइक पर 2-2 सिलेंडर रखकर होटलों और घरों में डिलीवर करने जाते थे। सभी ने पापा को भी सपोर्ट किया और जहां भी मैच होते तो सारे भाई एक साथ ही खेलने जाते थे। मोहल्ले में 6-7 और लड़के थे, जिनके साथ पैसे मिलाकर गेंद लाते थे। टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। UP के अलीगढ़ में मॉडर्न स्कूल से भी क्रिकेट खेला। इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 32 बॉल पर 54 रन की नॉटआउट पारी खेली। शुरुआत में क्लब क्रिकेट खेलने का पैसा नहीं था तो सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करता था। मैच खेलने के लिए पैसे लगते, घरवालों से मांगो तो कहते थे कि पढ़ाई करो। पापा खेलने के लिए हमेशा मना करते थे, मम्मी थोड़ा सपोर्ट करती थीं। शहर के पास एक टूर्नामेंट हुआ, उसके लिए पैसे चाहिए थे। मम्मी ने दुकान से एक हजार रुपए उधार लेकर दिए थे। कौन हैं प्रिया सरोज? प्रिया सरोज वाराणसी जनपद के पिंडरा तहसील के करखियांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 को हुआ था। 18 वर्ष की उम्र पार करते ही उन्होंने सपा की न केवल सक्रिय सदस्यता ले ली थी, बल्कि पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। महज 25 साल की उम्र में वह भाजपा के बीपी सरोज को हराकर लोकसभा पहुंचीं। प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। वे साल 1999, 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव जीते थे। —————– ये खबर भी पढ़ें… क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर:लिखा- ड्रीम्स डिलीवर्ड, कैंसर पीड़ित बहन और परिवार के साथ खिंचवाई फोटो भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने लखनऊ में एक नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह लखनऊ पहुंचे हैं। नई गाड़ी के सेलिब्रेशन के दौरान कैंसर से जूझ रहीं उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह और परिवार के लोग भी साथ रहे। पढ़िए पूरी खबर
सांसद प्रिया सरोज ने मंगेतर रिंकू सिंह को चीयरअप किया:नोएडा में T-20 लीग के प्रैक्टिस मैच में पहुंचीं, बोलीं- इस बार फिर जीतना
