धनबाद नगर निगम ने मंगलवार को सरायढेला में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने मुख्य सड़क के दोनों किनारों से दुकानदारों के अवैध निर्माण हटाए। इनमें शेड, चूल्हे और पक्के ढांचे शामिल थे। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार खुद ही अपना सामान हटाते दिखे। सड़क से अतिक्रमण हटने से आम लोगों को आवाजाही में राहत मिली है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई: फूड इंस्पेक्टर नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि निगम समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता है। अनिल कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई होगी। यह अभियान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए चलाया गया है।
सरायढेला में अतिक्रमण पर कार्रवाई:धनबाद नगर निगम ने सड़क किनारे की दुकानों का अवैध निर्माण हटाया, लोगों को मिली राहत
