सरायकेला में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई:पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त

सरायकेला में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी गई:पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त
Share Now

सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत तेतलो गांव में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के बाद चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन हुआ। टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री का खुलासा किया और मौके से भारी मात्रा में नकली शराब व उपकरण जब्त किए। नकली अंग्रेजी शराब बनाने का खेल पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप, खाली बोतलें, नकली होलोग्राम, ढक्कन, केमिकल और शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। मौके से दो आरोपी निरंजन गोराई और प्रकाश कुमार गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे आगामी दुर्गा पूजा में शराब की बढ़ती मांग का फायदा उठाने की योजना बना रहे थे। दुर्गा पूजा में खपाने की थी साजिश गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर चांडिल और नीमडीह क्षेत्र में खपाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि इस अवैध कारोबार में और भी लोग शामिल हैं। इसके मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में नीमडीह थाना कांड संख्या 53/2025 दर्ज कर ली गई है। रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। एसपी ने लोगों से की अपील पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व के दौरान अवैध शराब का उत्पादन और बिक्री जनता की सेहत और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस समय रहते कार्रवाई करेगी और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *