सरकारी नौकरी का झांसा देकर 9.50 लाख की ठगी:जमशेदपुर में फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई विभागों की मुहरें जब्त

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 9.50 लाख की ठगी:जमशेदपुर में फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, कई विभागों की मुहरें जब्त
Share Now

जमशेदपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कदमा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रसन्नजीत नाहा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आरोपी ने बेरोजगार युवाओं से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की। आरोपी खनन विभाग, आयकर विभाग और कृषि विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था प्रसन्नजीत नाहा बेरोजगार युवाओं से संपर्क कर उन्हें भरोसा दिलाता था। वह अपने कथित संपर्कों के जरिए सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का दावा करता था। आरोपी फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार करता था। इन नियुक्ति पत्रों को विश्वसनीय बनाने के लिए खनन एवं भूविज्ञान विभाग, कृषि विभाग, जीएसटी और आयकर विभाग की फर्जी मुहरों का इस्तेमाल किया जाता था। आरोपी उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त एचपी कंपनी का लैपटॉप जब्त किया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *