समस्तीपुर में 7 साल के बच्चे की मौत:पोखर में डूबने से गई जान, स्कूल से आने के बाद खेलने गया था

समस्तीपुर में 7 साल के बच्चे की मौत:पोखर में डूबने से गई जान, स्कूल से आने के बाद खेलने गया था
Share Now

समस्तीपुर में पोखर में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। पहली कक्षा में पढ़ता था। स्कूल से लौटने के घर से बाहर खेलने गया था। मृतक अबू बसर मंजिल मुबारक वार्ड नंबर-12 में परिवार के साथ रहता था। घटना कल्यापुर थाना क्षेत्र की है। मृतक के चाचा मोहम्मद शमशाद ने बताया कि काफी देर तक वो घर नहीं लौटा। जिसके बाद खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इस दौरान ग्रामीण ने बताया कि पोखर में एक शव मिला। तुरंत मौके पर पहुंचा। बॉडी अबू सबर की थी। खेलने के दौरान गेंद पोखर में चला गया। वो अकेले ही खेल रहा था। गेंद निकालने के चक्कर में वो पानी में डूब गया। पिता गांव में मजदूरी करते हैं। ़ आपदा राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगा बच्चे की मौत की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को आपदा राहत राशि जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *