समस्तीपुर में तीन बच्चों की मां ने पति पर मारपीट के बाद घर से निकालने आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है। जिस वजह से अक्सर मारपीट करता है। पिछले चार महीने से मायके में हूं। मोबाइल नंबर भी बदल लिया है, बात भी नहीं करता है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता रिंकी कुमारी(28) ने बताया कि 2020 में डीह गावपुर निवासी चतरी शर्मा के पुत्र रोशन कुमार(32) से शादी हुई थी। तीन बच्चे हैं। चार महीने पहले पति ने मारपीट करके घर से निकाल दिया था। तब से अपने मायके में रह रही थी। इस बीच पति ने मुसापुर गांव स्थित अपनी मौसी के घर में रहना शुरू कर दिया। उन्होंने बातचीत बंद कर दी और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया। जब पति से मिलने मौसी के घर पहुंची तो मारपीट कर बच्चों समेत वहां से भी भगा दिया। इसके बाद थानेश्वर मंदिर पहुंची। किसी तरह वहां रात बिताई। मौसी के परिवार वालों ने भी उसी का साथ दिया। परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया मारपीट की सूचना पर रिंकी के माता-पिता वैशाली जिले से समस्तीपुर पहुंचे। इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया। महिला थाने में पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन देने की बात कही है। जांच में जुटी पुलिस वहीं, महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने कहा, ‘पुलिस टीम को सदर अस्पताल घटना की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।’
समस्तीपुर में 3 बच्चों की मां को घर से निकाला:पीड़िता बोली- पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है, मारपीट कर घर से भगा दिया
