समस्तीपुर में माले नेता की हत्या:पड़ोसी की पिटाई के बाद हुई मौत, खेत में पानी बहाने को लेकर हुई थी लड़ाई

समस्तीपुर में माले नेता की हत्या:पड़ोसी की पिटाई के बाद हुई मौत, खेत में पानी बहाने को लेकर हुई थी लड़ाई
Share Now

समस्तीपुर में एक नेता की हत्या हुई है। भाकपा माले के मोरवा प्रखंड सचिव और जिला कमेटी सदस्य अजय कुमार राय की मारपीट के बाद 23 दिन बाद आज मौत हो गई। मामला हलई थाना क्षेत्र के वनवीरा गांव का है। घटना 20 अगस्त की है। खेत में पानी बहाने को लेकर अजय कुमार राय का पड़ोसी रणधीर राय से विवाद हुआ। इसके बाद रणधीर राय, मनोज राय, अरविंद राय और दीपक राय ने अजय कुमार के घर जाकर उनके साथ मारपीट की। परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई गंभीर रूप से घायल अजय को पटना के इंदिरा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक नेता के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। हलई थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि मौत की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शराब तस्करी का विरोध करना पड़ा महंगा भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि शराब तस्करी का विरोध करना अजय कुमार को भारी पड़ गया। इनके कारण कई लोगों को जेल भेजा गया था। इस कारण उन पर जानलेवा हमला हुआ। पिटाई के बाद इनकी मौत हो गई। परिजनों ने पहले स्थानीय ्स्पताल फिर आईजीआईएमएस में भर्ती कराया। इन्होंने दम तोड़ दिया। पार्टी मान रही है कि शराब तस्करों ने हत्या करवाई है। घटना में शामिल तमाम आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिया जाए। मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा मिले, शराब तस्करी पर रोक लगे। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *