समस्तीपुर में एक मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बकाया 600 रुपए मजदूरी मांगने पर मारपीट की गई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। घटना वारिसनगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव की है। पैसा मांगने पर परिवार के लोगों के साथ मिलकर घायल की पहचान बंडूल पासवान के पुत्र राजेश कुमार(30) के तौर पर हुई है। पिता ने बताया कि 2 महीना पहले राजेश गांव में अमरेश राय के मुर्गी फॉर्म में दो दिन काम किया था। जिसका 600 रुपए बकाया था। बार-बार मांगने पर भी नहीं दे रहा था। अमरेश राय ने अपने दो बेटों और पत्नी के साथ मिलकर राजेश के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर शैलेंद्र कुमार की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक राजेश की हालत गंभीर है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। आवेदन के आधार पर की जाएगी कार्रवाई वहीं, वारिसनगर थाना प्रभारी श्रवेश कुमार झा ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। अगर घायल मजदूर के परिवार की ओर से आवेदन दिया जाता है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर में मजदूर से मारपीट, हालत गंभीर:पिता बोले- पोल्ट्री फॉर्म पर बेटे ने काम किया था, बकाया मांगने पर बेरहमी से मारा
