Dhullu Mahto | कतरास, कामदेव सिंह: धनबाद से भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार की सुबह कोयलांचल की प्राचीन हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां उन्होंने जमकर सब्जियों की खरीदारी की. सांसद बिना किसी सुरक्षा बल के एक साधारण आदमी की तरह बाजार पहुंचें. इस दौरान उनका पहनावा भी बिल्कुल साधारण था. सांसद ने हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. उन्होंने सब्जियों की खरीदारी के बाद भाव के अनुरूप सभी दुकानदारों को पैसे दिये.
सांसद दिल्ली लेकर जायेंगे सब्जियां
सब्जियों की खरीदारी करने हटिया कतरास बाजार पहुंचे सांसद ने कहा कि मॉनसून सत्र चल रहा है. दिल्ली जाना है, इसलिए हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज की खरीदारी की है. दिल्ली की सब्जियों में वैसा स्वाद नहीं मिल पा रहा है, इसलिए यहां से हरी सब्जियां खरीद कर ले जा रहा हूं. सांसद ने कहा दिल्ली में झारखंड के पक्ष हो या विपक्ष सभी साथी मेरे आवास पर रूक कर यहां के सब्जियों का आनंद लेते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
काफी प्रसिद्ध है हटिया कतरास बाजार
मालूम हो कोयलांचल का प्राचीन हटिया कतरास बाजार काफी प्रसिद्ध है. धनबाद, बोकारो व गिरिडीह सहित दूर-दराज से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यह बाजार सप्ताह में दो बार हर रविवार और गुरुवार को लगती है.
इसे भी पढ़ें
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अब कैसी है तबीयत? जानिए लेटेस्ट अपडेट
Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान
The post सब्जी खरीदने हटिया बाजार पहुंचें सांसद ढुलू महतो, दिल्ली लेकर जायेंगे ताजा सब्जियां appeared first on Prabhat Khabar.